HomeNational Newsसोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट

नई ‎दिल्ली । देश के सराफा बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कभी सातवें आसमान पर चल रहे सोने के भाव अब लुढ़क रहे हैं। कीमतों में नरमी देखी जा रही है। सुबह से भी सोने-चांदी के भाव लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सोना लुढ़ककर अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। बाजार ‎विशेषज्ञों के मुताबिक अभी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को 5 जून की डिलीवरी वाला सोना 14 रुपये की गिरावट के साथ 71,015 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई की डिलीवरी वाली चांदी 80,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 82,578 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी के साथ 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 83,839 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। बुधवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 4.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,338.00 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय तेजी के साथ 2,325.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। चांदी के वैश्विक भाव में बुधवार को तेजी आई है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 27.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 27.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments