HomePunjabपंजाब के इस गांव में अज्ञात बीमारी के फैलने से दहशत में...

पंजाब के इस गांव में अज्ञात बीमारी के फैलने से दहशत में आए लोग

बालियांवाली : गांव सूच में फैली अज्ञात बीमारी से करीब 3 दर्जन पशुओं की मौत हो गई है। इस बीमारी से गांव में दहशत का माहौल है। गांव की सरपंच किरणजीत कौर के पति कपूरा सिंह ने बताया कि उनके गांव में अज्ञात बीमारी से 35-36 मवेशियों की मौत हो गई है और करीब 50 मवेशी बीमार हैं।

उन्होंने कहा कि आज चंडीगढ़ और बठिंडा से विभाग की टीमें जांच के लिए पहुंची थीं, सैंपल ले लिए गए हैं और जांच के बाद ही इस बीमारी के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि पहले पशुओं का टीकाकरण नहीं किया गया, जबकि इलाज भी देर से शुरू किया गया। उधर, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजदीप सिंह ने कहा कि सैंपल भेज दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने पर ही बीमारी के बारे में बताया जा सकता है, लेकिन बीमारी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments