HomeNational Newsइस बार क्रिकेटर गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

इस बार क्रिकेटर गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली । क्रिकेटर गौतम गंभीर इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत की है। जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया। इसे लेकर उन्होंने खुद ऐलान किया है। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमितशाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर खुलासा किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत से पहले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीति से दूर जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि गंभीर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं। राजनीति छोडऩे का उनका फैसला उन अफवाहों के बीच आया है कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments