HomeNational Newsअक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक बढ़ी

अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक बढ़ी

नई ‎दिल्ली । सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत गुरुवार को सुस्त रही, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 71,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 77 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये के भाव पर खुलने के बाद 41 रुपये की गिरावट के साथ 71,086 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही।

एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रेक्ट 125 रुपये की तेजी के साथ 83,119 रुपये पर खुलने के बाद यह 181 रुपये की तेजी के साथ 83,175 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। हालांकि चांदी के वायदा भाव बाद में सुधर गए। कॉमेक्स पर सोना 2,316.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,322.30 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 4.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,317.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 27.56 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 27.60 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 27.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments