HomeSportहम किसी भी पिच पर जीतने में सक्षम : रोहित शर्मा

हम किसी भी पिच पर जीतने में सक्षम : रोहित शर्मा

राजकोट । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 434 रनों की बड़ी जीत से उत्साहित हैं। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम किसी भी पिच पर जीतने में सक्षम है। भारतीय टीम ने राजकोट की सपाट पिच पर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर विवश कर दिया था। रोहित ने कहा, ‘‘हमने इस तरह के विकेट पर पहले भी काफी मैच जीते हैं। टर्निंग पिच पर भी हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है। इससे हमें संतुलन भी मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई साल तक परिणाम दिये हैं और हम भविष्य में भी परिणाम हासिल करते रहेंगे हालांकि हम कुछ बातों पर नियंत्रण नहीं रख सकते जैसे हम यह नहीं कहते कि हमारे लिए टर्न लेने वाली पिचे बनायीं। उन्होंने कहा, ‘‘पिच तैयार करने का फैसला क्यूरेटर करते हैं। जहां तक हमारी बात है हम किसी भी पिच पर खेलने और जीत हासिल करने के लिए तैयार करते हैं। हमने जब दक्षिण अफ्रीका में केपटाउट में मैच जीता था तो हर कोई जानता था कि वो कैसा विकेट था।’’

रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने सभी हालातों से निकलने का रास्ता भी तलाश लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन टेस्ट में, अलग अलग तरह की चुनौतियां थीं जिनका टीम ने सामना किया। पहले टेस्ट में हैदराबाद में गेंद स्पिन कर रही थी और पिच धीमी थी। विशाखापत्तनम में गेंद नीची रह रही थी। जैसे मैच आगे बढ़ा विकेट धीमा हो गया। यहां पहले दिन यह अच्छी रही। ’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments