HomeNational News13 राज्यों की 88 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक...

13 राज्यों की 88 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न,, हेमामालिनी, राहुल गांधी सहित दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान का रुझान सामने आया उसे देखकर कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल मे जोर ज्यादा रहा है। शुक्रवार 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह से ही जारी रही है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। दार्जिलिंग में 71.41 प्रतिशत, रायगंज में 71.87 प्रतिशत और बालुरघाट में 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 5 बजे तक बिहार में 53 प्रतिशत से अधिक वोटिंग दर्ज की गई। शाम 5 बजे तक कर्नाटक के बेंगलुरु में सबसे कम मतदान हुआ है। बेंगलुरु सेंट्रल में अब तक सिर्फ 48.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। बेंगलुरु साउथ में 49 प्रतिशत, बेंगलुरु नॉर्थ में 50 प्रतिशत, बेंगलुरु ग्रामीण में 61.78 प्रतिशत, मांड्या में 74.87 प्रतिशत, दक्षिण कन्नड़ में 71.83 प्रतिशत, उडुपी चिक्कमंगलूर में 72 प्रतिशत और हसन में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।

असम में 70.66 प्रतिशत, बिहार में 53.03 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत जम्मू और कश्मीर में 67.22 प्रतिशत, कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत, केरल में 63.97 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 54.42 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 53.51 प्रतिशत, मणिपुर में 76.06 प्रतिशत राजस्थान में 59.19 प्रतिशत, त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 52.64 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 54.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दमोह में 53.66 प्रतिशत, होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत, खजुराहो में 52.91 प्रतिशत, रीवा में 45.02 प्रतिशत सतना में 55.51 प्रतिशत और टीकमगढ़ में 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। 18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

दोपहर बाद मुस्लिम बूथों पर बढ़ी मतदाताओं की संख्या, लगी लंबी कतारें – पश्चिम उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार मतदान जारी है। मेरठ वालों के पास इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन यहां दूसरे चरण में मतदान की रफ्तार दोपहर तक धीमी रही। हालांकि जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम बूथों पर मतदान करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ और बूथों पर लंबी कतारें दिखीं।पिछले आंकड़े बताते हैं कि कैंट से लेकर किठौर तक मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। हालांकि कुछ इलाके थे, जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में कम दिलचस्पी दिखाई थी। इस बार भी इन क्षेत्रों से वोटर उतनी संख्या में नहीं निकले जितना कि उम्मीद की जा रही थी।

भूपेश ने ईवीएम पर उठाया सवाल, तस्वीर साफ नहीं – छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। हालांकि तीनों ही लोकसभा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया। इसमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments