HomeNational Newsराहत: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता 

राहत: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता 

नई दिल्ली। लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में सोमवार को तेल कंपनियों ने लगाम लगाई है। 1 अप्रैल सोमवार को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं ‎किया गया है। इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था। वहीं फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे। अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर में 30.50 रुपये की कटौती हुई है।

कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये, मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपये, चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये और की कटौती हुई है। आईओसीएल के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई है। वहीं पहले यह सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत अब कौटती के बाद 1879 रुपये हो गई है। वहीं पहले यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में अब यह सिलेंडर 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930 रुपये में मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments