HomeSportभारतीय क्रिकेट टीम अब तीनों ही प्रारुपों में शीर्ष पर पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम अब तीनों ही प्रारुपों में शीर्ष पर पहुंची

नई दिल्ली : भारतीय टीम को इंग्लैंड से क्रिकेट सीरीज में मिली 4-1 की जीत से काफी लाभ हुआ है। अब भारतीय टीम तीनों ही प्रारुपों में नंबर एक पर पहुंच गयी। एकदिवसीय और टी20 में वह पहले ही शीर्ष पर थी। वहीं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर पहुंच गयी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) की अंक तालिका में पहले ही शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम से भी भारतीय टीम की रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में पहला टेस्ट मैच 172 रन से जीता था और वह अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में अब 122 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से पांच अंक आगे है। वहीं इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंकों के साथ ही तीसरे स्थान पर है जबकि एकदिवसीय में भारत के 121 रेटिंग अंक हैं और वह नंबर एक पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टी20 की बात करें तो भारत के 266 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम इस प्रारूप में 256 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments