HomeNational Newsआप के एक और नेता पर शिकंजा, विधायक गुलाब सिंह के ठिकानों...

आप के एक और नेता पर शिकंजा, विधायक गुलाब सिंह के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल में हैं। यहां तक की पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और मटियाला विधायक गुलाब सिंह यादव भी ईडी के शिकंजे में आ गए हैं। उनके कई ठिकानों में पर छापेमारी की गई। ईडी की टीम शनिवार सुबह मटियाला से आप विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर रेड करने के लिए पहुंची है। पार्टी ने कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि लगातार ईडी की कार्रवाई से साफ है कि जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है, जिससे कि कोई भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सके।

दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया और अब हमारे विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। गुलाब सिंह गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी रह चुके हैं। 2016 में उन्हें फिरौती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है इसका पता नहीं चल पाया है। दो बार के विधायक गुलाब सिंह यादव को नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने के आरोप में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments