HomeNational News खड़े ट्रक से टकरा गई कार, 6 लोगों की मौत

 खड़े ट्रक से टकरा गई कार, 6 लोगों की मौत

हैदराबाद । तेलंगाना के नलगोंडा में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस कार से वे यात्रा कर रहे थे, वह एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक शिशु सहित छह लोगों की मौत हो गई। पीड़ित, सभी हैदराबाद के निवासी, विजयवाड़ा जा रहे थे जब उनकी कार अचानक खड़े ट्रक से टकरा गई जो खराब हो गया था और राजमार्ग के किनारे खड़ा था। वहीं तेलंगाना के वारंगल और सूर्यापेट जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि वारंगल जिले के वर्धन्नापेट के पास वारंगल-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकर स्ट्रीम पुल पर सत्रह वर्ष की आयु के चार युवाओं की उस समय मौत हुई, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक निजी ट्रैवल बस से टकरा गई। वर्धनपेट और येलांदा के रहने वाले छात्र गणेश, एम सिद्दू, वरुण तेज, पोन्नाला अनिल कुमार येल्लांदा से वर्धनपेट जा रहे थे, तभी दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। एक अन्य दुर्घटना में छह गुरुवार तड़के सूर्यापेट जिले में श्रीरंगपुरम, कोडाद के पास कार के एक स्थिर लॉरी से टकरा जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त कार में सवार लोग हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments