शिकागो : अमेरिका के मिसौरी राज्य के कैनसस सिटी में पिछले सप्ताह 85 वर्षीय एक श्वेत व्यक्ति पर एक अश्वेत किशोर को गोली मारने का आरोप लगाया गया है। क्ले काउंटी के अभियोजन अटार्नी जाचरी थॉम्पसन ने यह बात कही। प्राप्त समाचारों के अनुसार थॉम्पसन ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एंड्रयू लेस्टर ने उत्तरी कैनसस सिटी के पड़ोस में गुरुवार रात 16 वर्षीय राल्फ यारल को गोली मार दी।
यारल को उसके जुड़वां छोटे भाइयों को लेने के लिए भेजा गया था। वह गलत घर के पास पहुंचा और दरवाजे की घंटी बजाई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि लेस्टर ने दरवाजे पर आकर यारल के सिर में गोली मार दी। घायल यारल को रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।
कैनसस सिटी के पुलिस प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेस्टर को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन अभियोजक के कार्यालय से परामर्श के बाद अगले दिन उसे रिहा कर दिया गया। उसके घर से वारदात में इस्तेमाल हथियार मिला है। घटना के विरोध में रविवार को कैनसस सिटी में विरोध प्रदर्शन किया गया।