HomeSportयुवाओं को विराट से सीखना चाहिये : रोहित शर्मा

युवाओं को विराट से सीखना चाहिये : रोहित शर्मा

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि युवाओं को उनसे सीखना चाहिये। रोहित ने कहा है कि युवाओं को विराट मैदान ही नहीं उसके बाहर भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। रोहित के अनुसार युवाओं को उनके खेल के प्रति जुनून से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। रोहित ने कहा, विराट अपने पूरे करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए हैं। ऐसे में मैं कहूंगा कि सभी युवा खिलाड़ियों को उनके जुनून से सीखना चाहिए। वह कवर ड्राइव, फ्लिक, कट कैसे खेलते हैं उससे भी अधिक सीखने की बात ये है कि गुणवत्ता क्या है जो उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाती है।

कप्तान ने कहा कि कुछ बदलाव हैं जो एक व्यक्ति को अंदर से करने होते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे विराट कोहली को देख सकते हैं और उसके अनुसार अपना रवैया बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, मैंने कोहली को काफी करीब से देखा है। उसने जो हासिल किया है उससे वह आसानी से संतुष्ट हो सकता है। वह कह सकता है कि मैं इन 2-3 श्रृंखलाओं में इसे आसानी से ले लूंगा, मैं बाद में आऊंगा, लेकिन वह हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं। ये मानसिकता भूखा रहना और आत्मसंतुष्ट न रहना सिखाया नहीं जा सकता। आपको यह दूसरों को देखकर सीखना होगा। यह भीतर से आनी चाहिए। मैं आपको यह नहीं सिखा सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments