HomeUP Newsसीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

सीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मकान के सीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 26 के ए-ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शनिवार सुबह दो मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए आए थे। तभी सफाई करते समय दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नूनी मंडल और तपन मंडल के रूप में हुई, जो सेक्टर नौ के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद काफी संख्या में सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे और मकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सफाईकर्मियों ने मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने बताया कि सेफ्टी टैंक संकरी गली में बना था और वहां सुरक्षा संबंधी कोई उपाय नहीं थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही मजदूरों ने सेफ्टी टैंक खोला उसमें से जहरीली गैस निकली, जिसकी चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments