HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: ट्रक ने मारी कार को टक्कर, एक ही परिवार के...

दर्दनाक हादसा: ट्रक ने मारी कार को टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। हादसा देखकर सड़क के किनारे ट्रक के पास खड़े कुछ लोग रेलिंग फांदकर वहां से भाग निकले। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया। इस हादसे के बाद सामने आया सीसीटीवी फुजेट से पता चलता है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई।

 हाईवे पर चल रहे ट्रक ने अचानक यू-टर्न लिया, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। हादसा देखकर सड़क के किनारे खड़े कुछ लोग रेलिंग कूदकर वहां से भागे। वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भी फरार हो गया। हालांकि, बोली थाना पुलिस ने हादसे के बाद सूचना के आधार पर ट्रक को कुछ ही घंटे में जब्त कर लिया। पुलिस की टीम ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। ये घटना सवाई माधोपुर जिले के बोली थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास उस वक्त हुई, जब ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी।

मुकुंदगढ़ निवासी सीकर से चलकर रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए सवाई माधोपुर आ रहे थे। हादसे में मनीष शर्मा, उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, संतोष और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दो बच्चे मनन और दीपाली घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments