HomeNational Newsमायावती ने आकाश आनंद पर लिया बड़ा फैसला

मायावती ने आकाश आनंद पर लिया बड़ा फैसला

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। बसपा प्रमुख ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। मायावती ने कहा कि पार्टी और आंदोलन के हित में और आनन्‍द के पूर्ण परिपक्वता हासिल करने तक उन्होंने यह निर्णय लिया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भाई और आंनद के पिता के संदर्भ में पोस्ट में कहा, ‘‘हालांकि इनके पिता आनंद कुमार पार्टी व आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहने वाले हैं। अतः बसपा का नेतृत्व पार्टी व आंदोलन के हित में और बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments