HomeHaryana Newsचोरों ने घात लगाकर फिर गेहूं खरीद केंद्र को बनाया निशाना,6 कट्टे...

चोरों ने घात लगाकर फिर गेहूं खरीद केंद्र को बनाया निशाना,6 कट्टे किए चोरी

कलायत (सूबे सिंह) : कलायत में गेहूं चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात चोरों द्वारा सरसा ब्रांच नहर के पास मौजूद खरीद केंद्र को निशाना बनाते हुए करीब आधा दर्जन गेहूं के कट्टों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि चोर अधिक गेहूं चुराने की फिराक में थे लेकिन मौजूद लोगों की मुस्तैदी के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और कुछ दूरी पर ही करीब एक दर्जन गेहूं के कट्टे छोडकऱ फरार हो गए।

अनाज मंडी प्रधान नंबरदार सुरेंद्र ढुंडवा ने बताया कि सरसा ब्रांच नहर के पास मौजूद खरीद केंद्र पर उनके सैकड़ो गेहूं के कट्टे रखे हुए हैं। गत रात्रि चोरों द्वारा खरीद केंद्र से करीब डेढ़ दर्जन गेहूं के कट्टे चोरी किए गए लेकिन जब मौजूद लोगों को इसकी भनक लगी तो चोर उनमें से एक दर्जन गेहूं के कट्टे कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए और 6 कट्टे अपने साथ ले गए। चोरी की पुलिस को दे दी गई है। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments