HomeNational Newsजितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत होगा लोकतंत्र - PM मोदी

जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत होगा लोकतंत्र – PM मोदी

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। इससे पहले देश के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने एक्स पर पोस्ट किया, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं।

आपका वोट आपकी आवाज है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कहा, ये (विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं।

100 प्रतिशत हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे।राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, राजस्थान वीरों की धरती है। इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है। राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे।इसी तरह बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना… जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments