तिरुवनंतपुरम। केरल से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की है। शशि थरूर ने कहा है कि विकास की बात राजनीति से अलग होनी चाहिए। दरअसल पीएम मोदी केरल राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं। जिसको लेकर शशि थरूर ने यह बात कही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी इस महीने के अंत तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने खुशी जताते हुए कहा कि विकास की बात राजनीति से परे होनी चाहिए। हालांकि इसको लेकर थरूर ने बीते साल फरवरी में ट्वीट भी किया था। वहीं अब उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपने दिए गए सुझाव को लेकर थरूर ने अश्विनी वैष्णव का जिक्र किया और कहा कि इस मौके को लेकर मैं उत्सुक हूं।
बता दें कि केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। यह ट्रेन न 501 किलोमीटर का सफर करेगी। जो कि कुल 7.5 घंटे में पूरा होगा। वहीं वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो यह रास्ते में यह ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, कोझिकोड स्टेशनों पर रुकेगी। देश में अब तक 15 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं। केरल में वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसको लेकर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने उत्सुकता दिखाई है। अपने ट्वीट को शेयर करते हुए थरूर ने कहा कि, केरल के लिए वंदे भारत ट्रेनों का सुझाव देने वाले चौदह महीने पहले के मेरे ट्वीट को याद करते हुए खुशी हुई। अश्विनी वैष्णव ने वह किया। पीएम नरेंद्र मोदी आने वाली 25 तारीख को तिरुवनंतपुरम से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं। इस मौके पर भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। प्रगति राजनीति से परे होनी चाहिए।