HomeNational Newsप्रधानमंत्री मोदी की पटियाला में रैली आज, भाजपा वर्करों में भारी उत्साह,...

प्रधानमंत्री मोदी की पटियाला में रैली आज, भाजपा वर्करों में भारी उत्साह, शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध

पटियाला : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के शाही शहर पटियाला में आ रहे है। लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के हक में पीएम चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े 4 बजे पटियाला के पोलो ग्राऊंड में पहुंचेंगे, जिसे चारों तरफ से सील कर दिया है। वहीं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब को पीएम मोदी की रैली तक हाई अलर्ट पर रखा है, तांकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके इसके लिए खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं।

रैली को लेकर आज सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं। पोलो ग्राऊंड के साथ-साथ वाई.पी.एस. स्टेडियम जहां प्रधानमंत्री का हैलीकाप्टर लैंड करेगा और न्यू मोती महल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पंजाब के चार जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तरफ से अपने-अपने मोर्चे संभाल लिए गए हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments