HomeSportइंटर कॉन्टिनेंटल मुक्केबाजी खिताब जीतने वाले पहले भारतीय है मनदीप

इंटर कॉन्टिनेंटल मुक्केबाजी खिताब जीतने वाले पहले भारतीय है मनदीप

नई दिल्ली : भारतीय पेशेवर मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने अमेरिका में इंटर कॉन्टिनेंटल मुक्केबाजी खिताब जीता है। मनदीप ने इस खिताबी मुकाबले में अमेरिकी मुक्केबाज गेरार्डो एस्क्विवेल को आसानी से हरा दिया। रॉय जोन्स जूनियर के साथ उन्होंने इस मुकाबले की तैयारी की थी।रॉय जोन्स जूनियर ओलिंपिक पदक विजेता रहे हैं और दो बार गोल्डन ग्लव्ज मुक्केबाज खिताब उन्होंने जीता है। मनदीप रॉय जोन्स के साथ जुड़ने वाले और बेल्ट के लिए लड़ने वाले और इसे हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं। उनका इस दौरान मिनर्वा एकेडमी ने भी पूरा साथ दिया है और भारत में रहते हुए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उन्होंने इस एकेडमी के साथ ही की।

मनदीप ने 75 किलोग्राम वर्ग में मुकाबला किया। इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल फाइट के लिए उन्होंने 6 महीने में वजन कम किया और 59 किलोग्राम वर्ग में खेलने के लिए उतरे। मनदीप ने अभी तक पेशेवर मुक्केबाजी में अपना हर मुकाबला जीता है। उन्होंने सातों मुकाबलों में जीत हासिल की है। टाइटल खिताब से पहले उन्होंने 6 में से 4 नॉकआउट करते हुए जीती हैं। एक फाइट उनकी रद्द हुई। मनदीप ने कहा कि ये जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है, जिसने पूरे सफर में मेरा साथ दिया है। मेरे कोच, परिवार, प्रशंसक आदि मेरे साथ खड़े रहे। मैं इस खिताब को अपने देश को समर्पित करता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले समय में भी ऐसे ही देश के लिए सम्मान व टाइटल हासिल करता रहूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments