HomeNational NewsMadhya Pradesh: नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली...

Madhya Pradesh: नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव 

भोपाल । नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अनुभवी के साथ ही युवाओ को मौका दिया है।

हालांकि पहली सूची में अधिकांश वो सीटें हैं जहां सिंगल नाम थे। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परंपरागत सीट पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है। विधानसभा चुनावो के लिए भाजपा ने काफी समय पहले की प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा था। वहीं अंतत: कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments