HomeHaryana Newsजनता ने संसद भेजा तो वेतन भत्ते की सारी राशि महिलाओं और...

जनता ने संसद भेजा तो वेतन भत्ते की सारी राशि महिलाओं और बेटियों पर करूंगी खर्च – नैना चौटाला

चंडीगढ़ ( सतीश कुमार):  जननायक जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि वे जिस दिन से सक्रिय राजनीति में उतरी है, उसी दिन से उन्होंने महिलाओं के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, उन्हें सक्रिय राजनीति में भागीदारी देने के लिए वे प्रतिबद्ध है। नैना चौटाला ने कहा कि हिसार की जनता उन्हें सांसद चुनकर दिल्ली भेजे, सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन और भत्ते को वे जरूरतमंद महिलाओं और बेटियों पर खर्च करेंगी। उन्होंने बताया कि विधायक रहते हुए भी उन्होंने अपने वेतन भत्ते को समाज सेवा में लगाया। वे बुधवार को नलवा हलके में चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम सभाओं को संबोधित कर रही थी। ग्रामीणों द्वारा नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया और उनको सुनने के लिए सभाओं में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही।

जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा कि वे चाहती है कि हरियाणा की महिलाएं चूल्हे, चक्की और घूंघट से निकलकर राजनीति में न केवल अपनी अहम भूमिका निभाए बल्कि पढ़-लिखकर आर्थिक रूप से मजबूत भी बने। उन्होंने कहा कि वह पहली बार डबवाली से विधायक चुनी गई थी और उसके बाद बाढड़ा की जनता ने उन्हें विधानसभा में भेजा। नैना चौटाला ने कहा कि विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन व भत्ते को कभी भी अपने लिए खर्च नहीं किया बल्कि सारी राशि को महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए खर्च किया हैं। जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला ने भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए भी कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार से न केवल जनता का विश्वास उठा है बल्कि उनको समर्थन देने वाले विधायक भी उन्हें छोड़-छोड़कर जा रहे है और ऐसे में जाहिर है कि हरियाणा से भाजपा का सफाया होना तय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments