HomePunjabमुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर से उम्मीदवार मीत हेयर के लिए किया...

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर से उम्मीदवार मीत हेयर के लिए किया चुनाव प्रचार

बरनाला/चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को संगरूर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के लिए प्रचार किया। मान ने बरनाला में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और लोगों को मीत हेयर को जीताने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि संगरूर आम आदमी पार्टी की राजधानी है और रहेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी संगरूर की काफी चिंता रहती थी। वह मुझसे हमेशा संगरूर के बारे में पूछते रहते थे।

पिछली बार जब मैं उनसे जेल में मिलने गया तो उन्होंने सबसे पहले संगरूर के बारे में ही पूछा। मैंने उनसे कहा कि अगली बार जब मैं मिलने आऊंगा तो संगरूर का असली हाल बताउंगा और आज यहां लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि संगरूर हम भारी अंतर से जीत रहे हैं। अब मैं उन्हें भरोसे के साथ संगरूर की जीत की खबर बता सकता हूं। उन्होंने कहा कि आज ही संयोग से मेरा उनसे मिलने का कार्यक्रम भी 30 तारीख को तय हो गया है।भाषण के दौरान मान ने अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों को लोकसभा के लिए 13 उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं। इनके नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे है क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार निश्चित है और आज उनकी यह दुर्गति उनके करतूतों के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो चरण में देश में करीब 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंडिया गठबंधन को करीब 120 से 125 सीटें आ रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। आम आदमी पार्टी इस सरकार में हिस्सेदार होगी। अगली सरकार आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बन सकती। हम तय करेंगे कि देश की सरकार कैसी होगी। फिर हम पंजाब को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे।उन्होंने अपने काम गिनाते हुए कहा कि पिछले दो सालों में हमने पंजाब में कई ऐतिहासिक लोकहितैषी काम किए हैं। हमने पंजाब के 90 प्रतिशत लोगों की बिजली मुफ्त की। अभी तक हमने 14 टॉल प्लाजा बंद किए, जिससे लोगों को आर्थिक बचत हो रही है। पिछली सरकार पैसे लेकर टॉल प्लाजा की अवधि बढ़ा देते थे।

सड़क पर लोगों की सुरक्षा के लिए हमने सड़क सुरक्षा फोर्स बनाया। पहले पंजाब में सड़क हादसे में रोज 17 लोगों की मौत होती थी। वहीं फरवरी मार्च की रिपोर्ट के अनुसार इस बार दो महीने में सिर्फ 33 लोगों की मृत्यु हुई। इसके अलावा हम पुलिस फोर्स के जवानों को भी सम्मान दे रहे हैं। उनके जन्मदिन पर हम मुख्यमंत्री के नाम के पत्र के माध्यम से उनको जन्मदिन की बधाई देते हैं। इससे उनको और उनके परिवार के लोगों को काफी खुशी मिलती है और वे मन लगाकर काम भी करते हैं।

इसके अलावा हमने किसानों की सुविधा के लिए उन्हें दिन में ही 11 घंटे निर्बाध बिजली की व्यवस्था की जिससे उनकी परेशानी काफी कम हुई है और समय की भी बचत हुई है। वहीं रात में हमनें कई राज्यों को बिजली बेचकर करीब 90 करोड रुपए की कमाई की है। इसके अलावा हमने बिजली और भूजल बचाने के लिए पंजाब के करीब 60 प्रतिशत इलाके में नहरी पानी पहुंचाया। अक्टूबर तक यह आंकड़ा 70 प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने किसानों का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनकी अपील पर पूसा -44 की जगह गेहूं की अन्य वेरायटी को बोया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments