HomeHaryana Newsभाजपा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड मतों से...

भाजपा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड मतों से जीत दर्ज करेगी : मनोहर लाल

असंध (दलसिह मान) : भाजपा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड मतो से जीत दर्ज करेगी। भाजपा । सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जनकल्याण के कार्यो को गिनवाते हुए नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करे । उपरोक्त विचार पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनोहर लाल ने सालवन स्थित गंगाराम पैलेस में असंध विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहे। मनोहर लाल का पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा व पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने भी शिरकत की।

इससे पूर्व दूपेडी स्थित हीरा राईस मिल में पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चोचड़ा के पूर्व सरपंच एवं जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन लाल शर्मा ने जेजेपी छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में अपनी आस्था जताई । पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए रोशन लाल शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने का प्रण लिया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि सभी 10 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं।

मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जनकल्याण के कार्यों को गिनवाते हुए मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें,इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि जनता के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताए । उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिले उसे शत प्रतिशत पूर्ण करना है।? सांसद संजय भाटिया ने कहा कि भाजपा चुनावी मोड में है और कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए है। कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा सरकार की योजनाओं के बल पर ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें?। भाटिया ने कहा कि मनोहर लाल सफेद कपड़ों में एक संत की तरह है? ।

उनको करनाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाना सबके लिए सौभाग्य की बात है। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल को संत पुरुष और त्यागी बताते हुए कहा कि किस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 9 साल से अधिक समय के शासनकाल में जन हित में नई नई योजनाओं को लागू करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोडने का काम किया। पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि असंध हलके के मतदाता लोकसभा चुनावों में मनोहर लाल को भारी मतों से जिताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगें। जीत के मामले में करनाल को भारत में प्रथम स्थान पर लाना है । यह सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र चौहान, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, जगदेव पाढा ,जिला प्रभारी भारत भूषण ,जिला मीडिया कोआर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा,गुरबख्शीश सिंह लाडी , यशपाल ठाकुर, प्रदीप गोयल, हरीश शर्मा,बृजमोहन टक्कर, गुलाब मूनक ,राम अवतार जिन्दल, सुनीता अरडाना ,जसबीर कालोका ,मालक सिंह,मेजर सिंह, जगदीश गर्ग , ऋषि मूंडे , सज्जन अत्री , हरबीर सिंह, पूर्व सरपंच सुदामा चोचड़ा , कुलबीर मूंड सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments