नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद आम आमी पार्टी के रास सांसद संजय सिंह ने इसे अरविंद केजरीवाल के जज्बे की जीत बताया है। गौरतलब है कि आज एक अहम फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि दिल्ली का असली बॉस कौन होगा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार है।
कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली सरकार की जीत के रूप में देखा जा रहा है। अदालत ने साफ किया कि जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस का अधिकार केंद्र के पास ही रहेगा। इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, लंबे संघर्ष के बाद जीत, अरविंद केजरीवाल जी के जज्बे को नमन।दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते। इसी तरह आम आदमी पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये जनता की जीत है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी। और आज जनता जीत हो गई। वहीं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते! सालों की लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक़ दिलवाया है। दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। ये ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली की जनता की जीत है। अब दिल्ली दुगनी गति से तरक़्क़ी करेगी।