HomePunjabपंजाब में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन जिलों में...

पंजाब में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़: अप्रैल महीने में ही लोगो को मई जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में बुधवार रात हुई बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बदलता रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

पंजाब के इन शहरों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), फतेहगढ़ साहिब और नवांशहर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। उम्मीद है कि इससे किसानों और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की सलाह-
सुरक्षित स्थानों में रहें
खुले में यात्रा करने से बचें
खेतों और खुले इलाकों में वज्रपात से सतर्क रहें
बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments