HomeHaryana Newsनशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी ने मिलकर करने...

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी ने मिलकर करने होंगे प्रयास- शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में ड्रग फ्री हरियाणा को लेकर निकाली जा रही साइक्लोथॉन-2.0 का पानीपत जिला सचिवालय परिसर में पहुंचने पर प्रशासन की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री  महीपाल ढांडा ने साइक्लोथॉन यात्रा के यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने 84 गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी प्रदान करके ड्रग फ्री कार्य में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर ओलंपियन पहलवान सीमा बिसला और कॉमनवेल्थ गेम की ब्रांज मेडल विजेता पूजा गहलावत को ट्राफी देकर सम्मानित किया और परिसर में मौजूद सभी आयोजकों, खिलाड़ियों, व कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।

शिक्षा  महीपाल ढांडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है। साइक्लोथॉन यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है वहां-वहां नशे को दूर करने का संदेश दे रही है। जिला प्रशासन भी नशे पर लगाम कसने को लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इस कार्य में लगातार सफलता हासिल हो रही है। कानून के माध्यम से भी नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।उन्होंने कहा कि नशे का जाल को तोड़ने के लिए सरकार लड़ाई लड़ रही है। नशे जैसी बीमारी को मिटाने के लिए समाज की भूमिका अहम रहती है।

शिक्षा मंत्री ने नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम में आह्वान किया कि युवा इस मुहिम का हिस्सा बनें व इस समस्या को बाहर निकालने के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस नशे जैसे बुराई को समाप्त करने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। इस मुहिम से लाखों जिंदगियां बचेगी। लोग प्रेरणा लेकर नशे को तिलांजली देंगे। यह यात्रा खास तौर पर युवाओं में उनके जीवन में परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह और पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments