नई दिल्ली/देहरादून। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान मंगलवार को अपने मेडल गंगा में बहाने हर की पौड़ी पहुंचे। इनमें साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल थे। वे हर की पौड़ी के पास हाथ में मेडल लेकर रो रहे थे, उसी समय भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत पहलवानों को रोकने के लिए हर की पौड़ी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा- पहलवानों ने पसीना बहाकर मेडल जीते हैं, इन्हें ऐसे नहीं बहाने देंगे। उन्होंने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा है। उसके बाद पहलवानों ने उन्हें अपने मेडल सौंप दिए और लौट गए।
बता दें, ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं। रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली। इस बीच, बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में महारैली बुलाई है। इसमें संत भाग लेंगे। बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।