HomeNational News महिला आरक्षण बिल आज से ही लागू हो - राहुल गांधी

 महिला आरक्षण बिल आज से ही लागू हो – राहुल गांधी

जयपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान कांग्रेस के नए भवन के शिलान्यास के अवसर पर बुलायें कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार पर महिला आरक्षण बिल पर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार महिलाओं को आरक्षण देने के लिए बिल पार्लियामेंट में लाई थी और अब जो मोदी सरकार बिल लाई है उस बिल को लागू करने में 10 साल का आगे का समय क्यों दिया गया कांग्रेस चाहती है कि बिल आज से ही लागू कर दिया जाये और ओबीसी वर्ग को भी इसके फायदे के लिए जनगणना कराई जायें। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया और भारत दोनों नाम संविधान में हैं। भाजपा और कांग्रेस में विचार धारा की लड़ाई है। इंडिया और भारत में कोई झगड़ा नहीं है।

ओबीसी महिलाओं के लिए बिल में आरक्षण क्यों नहीं है। महिला आरक्षण का कांग्रेस ने खुलकर समर्थन किया है। ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल 10 साल में लागू हो। हम चाहते है बिल आज से ही लागू हो जाए। आज के हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं। हिंदुस्तान किस ओर जाएगा ये 90 लोग तय कर रहे हैं। मेरी आवाज दबाने की भरसक कोशिश हुई। उन्होंने कहा जाति जनगणना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि देश को यह जानने का हक है कि ओबीसी की आबादी कितनी है जबकि अभी कोई नहीं जानता जाति जनगणना से पता लग जायेगा की किस वर्ग को आरक्षण का कितना लाभ मिलना चाहिए मोदीजी जनगणना कराने से डरते है प्रधानमंत्री जी केवल अडाणी और एक दो अन्य उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते है भाजपा का कार्यकर्ता, सांसद विधायक ऐसा नहीं है जो अपने पद के अनुरूप कुछ कह सके काम केवल प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक मोदी के चहेते अफसर ही कर रहे है।

उन्होने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा से कोई भी कार्यकर्ता डरे नहीं क्योंकि वो सब बब्बर शेर है और भाजपाई कार्यकर्ता सच्चाई सुन नहीं सकते उन्होने गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारे जिन प्रदेशो में है वहां संविधान लोकहित और विकास को गति मिल रही है और कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है गहलोत सरकार के बारे में उन्होने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में 21 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ कर्ज माफ किया चिंरजीवी योजना, शिक्षा, चिकित्सा, 500 रूपये में गैस सिलेंडर 100 यूनिट फ्री बिली देने के साथ चिंरजीवी योजना की प्रशंसा में तो उन्होने पिछले दिन ही कुलियों से की मुलाकात में एक कुली ने राजस्थान सरकार की चिकित्सा नीति की प्रशंसा की कहानी भी सुना दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments