HomeNational Newsमहिलाओ ने ली ट्रक में लिफ्ट, कुछ दूर जाते ही हो गई...

महिलाओ ने ली ट्रक में लिफ्ट, कुछ दूर जाते ही हो गई दुर्घटना, तीनों की मौत

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में तीन महिलाओं ने ट्रक में लिफ्ट ली और कुछ दूर जाने के बाद ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रक में लिफ्ट ली थी। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना में मरने वाली महिलाओं में से सिर्फ एक की पहचान हो की है। जिस महिला की पहचान हुई है उसका नाम पार्वती बाई ग्राम बुढना जनपद पंचायत पाली की बताई जा रही है। दोनों अन्य महिलाओं की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बिरसिंहपुर पाली नगर निरीक्षक ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के जीरो रोड पर यह हादसा हुआ है।

एनएच 43 पर स्थित जीरो पॉइंट पर दो ट्रैकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन महिलाओं की जान चली गई। नगर निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना का शिकार ट्रक पाली और शहडोल की और से घटनास्थल पर पहुंचा था । दोनों ही ट्रक की रफ्तार तेज थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। दोनों ही ट्रैकों में भारी मात्रा में सामान लोड था। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की मौत हुई है, वह कहीं से मजदूरी करके वापस लौट रही थी। यह सभी महिलाएं बिरसिंहपुर पाली बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक वहां पहुंचा। इस ट्रक में महिलाओं ने लिफ्ट ले ली और आगे के सफर पर रवाना हो गई, लेकिन कुछ दूरी पर जाते ही दुर्घटना हो गई और तीनों महिलाएं काल के गाल में समा गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments