HomeHaryana Newsविकसित भारत का वर्ष 2047 तक संकल्प पूरा होने के साथ ही...

विकसित भारत का वर्ष 2047 तक संकल्प पूरा होने के साथ ही देश में नहीं रहेगी ऊर्जा की कमी : मनोहर लाल

कुरुक्षेत्र : केंद्रीय ऊर्जा, आवासीय, शहरी विकास केबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। इस विजन से देश की अर्थव्यवस्था मजबुत होगी और वर्ष 2047 तक देश में ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी। इन तमाम पहलुओं को लेकर केंद्र सरकार योजनाए तैयार कर रही है। केंद्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में ब्रहमसरोवर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक राष्टï्र को विकसित बनाने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इस रोडमैप के तहत वर्ष 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

इस देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान होगा, क्योंकि ऊर्जा के माध्यम से ही उद्योगों का विस्तार होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा देश के नागरिकों को तमाम सुविधाएं मिल पाएंगी। इसलिए वर्ष 2047 तक ऊर्जा की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार योजनाएं तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि उर्जा की आपूर्ति के साथ ही प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा और हर क्षेत्र में प्रगति होगी। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक देश में ऊर्जा की कमी नहीं रहेंगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब तक 17 राज्यों का भ्रमण कर चुके है और आने वाले 3 माह में बाकी राज्यों का भी भ्रमण पूरा करेंगे।

इससे हर प्रदेश में ऊर्जा की खपत, बचत और अपार संभावनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट तैयार होगी, जिससे वर्ष 2047 तक हर प्रदेश में ऊर्जा की आपूर्ति होगी और कहीं भी उर्जा की कमी नहीं होगी। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्टï, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य विजय नरुला, डा. ऋषिपाल मथाना, अशोक रोशा, कैप्टन परमजीत, युद्घिष्ठïर बहल, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments