HomeNational Newsसंसद का शीतकालीन सत्र : सदन का माहौल भी शीत रहे,पीएम PM...

संसद का शीतकालीन सत्र : सदन का माहौल भी शीत रहे,पीएम PM ने विपक्ष पर किया वार

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हुआ, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए कि शीतकालीन सत्र का माहौल भी शीत रहे। यही आशा करता हूं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मुठ्ठी भर लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को हुडदंगबाजी से कंट्रोल करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों को तो जनता देखती है और फिर सजा दे देती है।

सोमवार 25 नवंबर से शुरु हुआ शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। 26 दिवसीय इस सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर और अडानी मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसर से देश को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, कि जनता ने जिन्हें 80 बार नकारा, वो संसद का काम रोकते हैं।

यह दुर्भाग्य है कि गुट्ठीभर कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का प्रयास करते हैं। यहां बताते चलें कि सत्र दौरान 19 बैठकें होंगी। एनडीए सरकार ने संसद से मंजूरी के लिए महत्वपूर्ण वक्फ संशोधन विधेयक समेत अन्य 16 विधेयकों की लिस्ट में रखा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षीयों के तेवर देखते हुए कहा जा सकता है कि शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments