HomeNational Newsकांग्रेस ने जब भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया, भाजपा से लोगों का...

कांग्रेस ने जब भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया, भाजपा से लोगों का प्यार बढ़ा : अमित शाह

बेंगलुरु । पीएम मोदी को कांग्रेसी नेताओं द्वारा अपशब्द कहे जाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब भी कांग्रेस ने अपशब्द कहे हैं, बीजेपी के प्रति लोगों का और अधिक प्यार बढ़ा है। गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और उनके बेटे प्रियांक खडग़े द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सांप और नालायक जैसे अपशब्द का प्रयोग किया था। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पलटवार किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस जब भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती है, बीजेपी के लिए लोगों का प्यार बढ़ता है और कर्नाटक में भी ऐसा ही होगा। गृहमंत्री शाह ने इस खास बातचीत में कहा कि बीजेपी प्रचार के इतने निचले स्तर तक नहीं गिरती है। प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई, गरीबों के जीवन स्तर में सुधार किया है, अर्थव्यवस्था में सुधार किया है, देश की सुरक्षा को बनाए रखा है। उनके लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग निश्चित रूप से वोटरों पर असर डालेगा।

गौरतलब है कि कलबुर्गी की चित्तपुर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक प्रियांक खडग़े ने प्रधानमंत्री को कथित तौर पर ‘नालायक’ कहा। इस पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई। प्रियांक की यह कथित टिप्पणी उनके पिता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा पीएम मोदी को ‘विषैला सांप’ बताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि विपक्षी नेता अपने आकाओं को ‘खुश’ करने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि चुनाव हारने की हताशा में वह (प्रियांक) अपनी मर्यादा भूल गए हैं। कुछ दिन पहले उनके पिता ने अपनी बात वापस ले ली थी, अब उनकी बारी है। जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

हालांकि मल्लिकार्जुन खडग़े ने अपने बेटे का डटकर बचाव किया और कहा कि उन्होंने कभी इस तरह की टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नहीं नहीं, यह बहुत गलत है। उसने कभी ऐसा नहीं कहा। इन शब्दों को उसके मुंह में मत डालिये। उन्होंने संसद सदस्य (मोदी नहीं) पर हमला किया, जिन्होंने उन्हें गाली दी। इसलिए मोदी के लिए इन शब्दों को उनके मुंह में मत डालिये। मुझे खेद है, हर जगह यह (गलत बयान) जानबूझकर किया जा रहा है। सुबह उन्होंने (प्रियांक) इसकी निंदा की, लेकिन फिर भी आप लोग पूछ रहे हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments