HomeNational Newsपश्चिम बंगालः राज्य चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगालः राज्य चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयोग ने 13 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जहां राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी तथा पंचायत चुनाव के सिलसिले में शिकायतों को सुना जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। उन्होंने कहा ‎कि सभी राजनीतिक दलों को मंगलवार को इस बैठक के लिए निमंत्रित किया गया है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी। हम राजनीतिक दलों की शिकायतों एवं मांगों को भी सुनना चाहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होने के कारण यह बैठक बेमतलब होगी। उन्होंने कहा ‎कि चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले उसे यह बैठक बुलाना चाहिए था। 15 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, ऐसे में मुझे बैठक में विपक्ष जो सुझाव देगा, उन्हें लागू करने का मुझे कोई तरीका नजर नहीं आता। वरिष्ठ माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने भी यही बात की। हालांकि निर्वाचन आयोग की घोषणा का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments