HomeNational Newsहम सब एक हैं, जरुरत पड़ी तो शामिल भी होंगे : राकेश...

हम सब एक हैं, जरुरत पड़ी तो शामिल भी होंगे : राकेश टिकैत

नई दिल्ली । आंदोलनरत किसानों के दिल्ली कूच को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि चाहे आंसू गैस के गोले दागे जाएं या लाठीचार्ज किया जाए, उन्हें करने दीजिए, वे पीछे नहीं हटेंगे, वे किसान हैं हम सब एक हैं। हम किसानों की मांगें भी एक जैसी हैं। किसानों से बातचीत के जरिये ही समाधान निकलेगा। इसी के साथ टिकैत ने कहा कि हम सब किसान एक हैं, यदि जरूरत पड़ी तो हम भी आंदोलन में शामिल हो जाएंगे।

हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से दिल्ली कूच की राह पर अड़े किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष जारी होने के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक अहम बयान देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। किसान नेता टिकैत ने कहा है कि हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि किसानों से वे बात करें, उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करें।

ये समझ लें कि वे किसान हैं और हमारी सभी मांगें एक जैसी ही हैं। उन्होंने कहा, कि किसान कभी पीछे नहीं हटेंगे, आंदोलन बंद नहीं करेंगे. वे वापस नहीं जाएंगे। ऐसे में यदि जरुरत पड़ी तो हम भी आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, कि हमारी एमएसपी, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने समेत अनेक मांगें हैं, यदि भाजपानीत केंद्र सरकार किसानों का भला कर रही है तो एमएसपी दे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments