HomeNational NewsPM मोदी की मौजूदगी में विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के CM ,...

PM मोदी की मौजूदगी में विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के CM , राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने शपथ ली। इसके साथ ही अरुण साव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इस अवसर पर अरुण साव ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही आदिवासी समाज के दिग्गज माने जाने वाले नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments