HomeNational Newsअहमदाबाद-जोधपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन,PM दिखाएंगे हरी झंडी

अहमदाबाद-जोधपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन,PM दिखाएंगे हरी झंडी

अहमदाबाद : गुजरात और राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। यह वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से राजस्थान के जोधपुर के बीच चलेगी| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 जुलाई को इस ट्रेन का शुभारंभ करवाएंगे। हांलाकि फिलहाल यह तय नहीं है कि पीएम मोदी ट्रेन का उदघाटन वर्च्युअल करेंगे या जोधपुर पहुंचकर हरी झंडी दिखाएंगे। साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा। यह ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से जोधपुर के बीच 5 स्टेशनों पर खड़ी रहेगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।

साबरमती-जोधपुर के वंदे भारत ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर जानेवाली 7 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। आगामी 4 जुलाई को जोधपुर की भगत की कोठी और साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा, जिसके बाद 7 जुलाई से इसका संचालन किया जाएगा। जिसके लिए मदार कोचिंग डिपो पर जोधपुर के रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को इस ट्रेन का उदघाटन करेंगे। हांलाकि फिलहाल यह नहीं है कि वह वर्च्युअली इसका उदघाटन करेंगे या इसके लिए पीएम मोदी जोधपुर जाएंगे। फिलहाल स्टाफ को ट्रेनिंग देने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे हेड क्वार्टर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन का उल्लेख किया गया है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके लिए रेक जल्द ही उपलब्ध होंगे। साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को इसका मेंटेनन्स होगा। साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन गुजरात के मेहसाणा, पालनपुर, राजस्थान के आबू रोड, फालना और पाली समेत 5 स्टेशनों पर रुकेगी। सोमवार से शनिवार के दौरान वंदे भारत ट्रेन साबरमती से प्रति दिन 16.45 बजे रवाना होकर रात 10.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। भगत की कोठी से प्रति दिन सुबह 6 रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी। जानकारों के मुताबिक फिलहाल केवल रूट तय किया गया है, किराया नहीं। अगर जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन से तुलना की जाए तो साबरमती-भगत की कोठी के बीच किराया रु. 800 से रु. 1600 हो सकता है। इसमें दो कैटेगरी है। पहली चेयर कार और दूसरी एक्जिक्युटिव। चेयर कार में रु. 800 और एक्जिक्युटिव केटेगरी में रु. 1600 किराया हो सकता है। जिसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments