HomeUP NewsUP : तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की...

UP : तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की मौत

मुरादाबाद । उप्र के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पिकअप में सवार 22 लोगों में से आठ की मौत हो गई। मरने वालों में दो लड़की, चार महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 14 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी एक ही परिवार से हैं। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त विवरण के मुताबिक घटना भगतपुर थाना क्षेत्र की है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के कोरवाकु गांव में रहने वाले अब्बास की बहन मैंसर जहां की एक बेटी और बेटे की शादी थी। उसी में शामिल होने के लिए अब्बास अपने भाई शब्बीर और छोटे हाजी के परिवार के साथ पिकअप से रामपुर के तोपखाना स्थित फिजा मैरिज हाल जा रहे थे। पिकअप में महिलाओं-बच्चों समेत करीब 22 लोग सवार थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक डीसीएम ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डीसीएम और पिकअप दोनों सड़क किनारे पलट गए। इस हादसे में अशीफा (40), राबिया (14), हनीफा (42) और पिकअप के ड्राइवर मो. आलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। बाकी गंभीर रूप से 14 घायलों को कॉसमॉस अस्पताल ले जाया गया। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं।

एसपी हेमराज मीणा के अनुसार 18 लोग घायल हालत में जिला अस्पताल में लाए गए थे। जिसमें से चार लोगों ने अस्पताल और चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि पिकअप डोंगरपुर से दलपतपुर जा रही थी। जबकि डीसीएम दलपतपुर से डोंगरपुर जा रहा था। डीसीएम रॉन्ग साइड से आ रहा था। सड़क संकरी होने के कारण डीसीएम वाले ने तेजी से साइड लेने की कोशिश की इसी दौरान पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में आशिफा (40) पत्नी इश्तकार, राजिया (14) पुत्री सुलेमान, हनीफा (42) पत्नी इकरार, मोहम्मद आलम (36) पुत्र अहमद हसन, गुसरफा (25) पुत्री अब्बास, मुनीजा (18) पुत्री छोटे, हुकूमत (60) पत्नी सब्बीर तथा जुबैर (45) पुत्र मुन्नन की मौत हो गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments