बुलंदशहर। बुलंदशहर में बस और पिकअप गाड़ी की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। हादसा बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे पर बुलंदशहर में सलेपुर में हुआ। इस सड़क घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को जल्द इलाज मुहैया कराया जाए। बुलंदशहर में उस समय चीख पुकार मच गई जब एक पिकअप और मैक्स वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक घटना बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र की है जहां पर एक पिकअप और मैक्स गाड़ी आपस में टक्कर हो गई। जिसमें दस लोगों की जान चली है जबकि 27 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें मरेठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जाते हुए घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया हमारा पहला उद्देश्य घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। सीएम योगी की तरफ से जो भी मदद होगी उसे मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया जाएगा।