HomeNational Newsदर्दनाक घटना : दो वर्षीय मासूम खेलते खेलते पानी के हौज में...

दर्दनाक घटना : दो वर्षीय मासूम खेलते खेलते पानी के हौज में गिरा, मौत

इन्दौर : एक दर्दनाक हादसे में घर में खेलते खेलते पानी के हौज में गिरकर डूबने से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसा आजाद नगर थाना क्षेत्र के देवनगर में हुआ। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार गर्व पिता गोविंद साहू उम्र दो वर्ष निवासी देवनगर सोमवार रात खेलते खेलते पानी की हौज में गिरकर डूब गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गर्व घर पर खेल रहा था, जब उसकी दादी किचन में काम करने चली गईं। इस दौरान गर्व सीढ़ियों के नीचे बनी हौज जिसका ढ़क्कन खुला हुआ था उसमें जा गिरा। कुछ देर बाद उसके दादा पन्नालाल सीढ़ियों से नीचे आए, तो गर्व उन्हें नजर नहीं आया। खोजने पर वह हौज में पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments