HomeNational Newsदर्दनाक घटना: बेसमेंट में बा‎रिश का पानी भरने से चार लोगों की...

दर्दनाक घटना: बेसमेंट में बा‎रिश का पानी भरने से चार लोगों की मौत

जयपुर । राजस्थान के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच राजधानी जयपुर में तो आसमान से आफत बरस रही है। जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें धंस गई हैं, अस्पतालों में पानी भर गया है। वहीं जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर बेसमेंट में करीब 15 फीट पानी भरने से 2 मासूम सहित चार लोगों के डूबने की सूचना मिली। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सीकर रोड नम्बर 17 स्थित विश्वकर्मा इलाके में यह हादसा हुआ है। एक व्य‎क्ति घर के बेसमेंट में उनका बेटा-बेटी और रिश्तेदार की पोती व अन्य एक रिश्तेदार सो रहे थे तभी धीरे-धीरे पानी भर गया और फिर सभी लोग उसमें डूब गए।

बताया जा रहा है कि बेसमेंट करीब 15 फीट गहरा था। इसके अलावा जामडोली इलाके में स्कूल बस सड़क धसने से फंस गई। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों ने बस में सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राजधानी में भारी बारिश के कारण एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया। अस्पताल के नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में पानी भर गया। सेठिया आईसीयू और न्यू मेडिकल आईसीयू में भी पानी भर गया। पानी भरने से मरीज और परिजन हुए परेशान। राजधानी में भारी बारिश का सिलसिला बुधवार से जारी है। जयपुर के चौमू थाने में भी जल भराव हो गया है। यही नहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments