भिवंडी। मुंबई से सटे भिवंडी में एक दो मंजिला इमारत ढह गई जिससे एक बच्चे समेत 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना दरगाह रोड, साहिल होटल क्षेत्र, गौरीपाड़ा, धोबी लेक स्टेडियम के पास शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा साहिल होटल इलाके में दो मंजिला इमारत का ग्राउंड फ्लोर और कुछ हिस्सा ढह गया। इस घटना में अब तक 6 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।
आशंका है कि मलबे के नीचे कुछ और नागरिक दबे हुए हैं। बचाव कार्य के लिए भिवंडी फायर ब्रिगेड के साथ ठाणे से टीडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। यह इमारत 40 साल पुरानी थी और खतरनाक मानी जाती है। चूंकि यह एक आवासीय इमारत है, इसलिए आशंका है कि नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं। उक्त स्थल पर भिवंडी अग्निशमन विभाग के कर्मी मौजूद हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद के लिए टीडीआरएफ यानी ठाणे डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के जवानों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इस हादसे में 8 साल की बच्ची समेत एक छोटे बच्चे की मौत हो गई।