HomeNational Newsदर्दनाक हादसा:फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को ट्रक ने कुचला, 2...

दर्दनाक हादसा:फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इसमें दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है।एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि केसनंद फाटा इलाके में फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। इनमें से ज्यादातर मजदूर थे। रात के वक्त ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ड्राइवर नशे की हालत में तो नहीं था। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यह हादसा रविवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई। घटना पुणे के वाघोली इलाके में हुई, जहां कई लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए अन्य छह लोगों को सासून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments