चंबा । हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हुई। हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में 7 पुलिस कर्मियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें। इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।