HomeNational Newsचमोली में दर्दनाक हादसा:अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने से 16...

चमोली में दर्दनाक हादसा:अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने से 16 की मौत,PM ने शोक जताया,CM ने उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश

नई दिल्ली । उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। मरने वाले में 6 पुलिसकर्मी हैं। इस हादसे के बाद अफरातफरी की स्थिति है। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए है। इधर स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारी सहित अन्य लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। दूसर ओर इस हादसे के बाद उर्जा निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा भडक़ उठा है।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने दी है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई सार्वजनिक हादसे के बारे में चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस इंस्पेक्टर की भी गई जान देहरादून के एडीजी लॉ ऑर्डर वी. मुरुगेसन ने कहा कि करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं। जांच जारी है।

दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – सीएम मोली हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कैसे हुआ हादसा  – यह हादसा अलकनंदा नदी के तट पर स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट की एक साइट पर ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के कारण हुआ। ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के बाद लोहे की फेसिंग में करंट फैल गई। जिसके संपर्क में आने से इतने लोगों की मौत हो गई। जबकि कई झुलस गए। जबकि स्थानीय विधायक ने बताया कि प्रोजेक्ट साइट पर आज सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। इस फेस को दोबारा जोड़ते ही करंट फैल गया। पॉवर कॉरपोरेशन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक – चमोली हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीडि़तों की हरसंभव मदद में जुटा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments