HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: घर में लगी भीषण आग, तीन बच्चियों की जलकर मौत,...

दर्दनाक हादसा: घर में लगी भीषण आग, तीन बच्चियों की जलकर मौत, पिता की भी हालत गंभीर

नोएडा। नोएडा में झुग्गी बस्ती इलाके के एक मकान में लगी आग से तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई। आग के कारणों सही पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि घर में चार्जिंग के लिए बैटरी लगाई गई थी जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और बड़ा हादसा हो गया।मृतक बच्चियों के पिता की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को नोएडा के जिला अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे कमरे में आग लगने की जानकारी मिली। आसपास के लोगों ने पहले दमकल स्टेशन को घटना की जानकारी दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर महज 10 मिनट में काबू पर काबू पा लिया। हालांकि, कमरे के अंदर सो रही तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। डीसीपी ने बताया कि तीनों बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सो रही थीं। बच्चियां बेड पर माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। जिससे तीनों बच्चे आस्था (10 वर्ष), नैना (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) आग में झुलस गए।

तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पिता दौलत राम (32) को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था। नींद में सो रहे बच्चियों को जान बचाने के लिए भागने तक का मौका नहीं मिला। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना आसपास की कई अन्य झुग्गियों में भी आग लग जाती और मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी। झुग्गी में एक ही कमरा था। वहीं पर बैट्री चार्ज हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान ही शॉट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई। आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में ही सोते हुए बच्चों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। सारा सामान जलकर राख हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments