HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार बस से टकराई, 5 लोगों की...

दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार बस से टकराई, 5 लोगों की मौत, कई घायल

हरदोई। बघौली से शादी कराकर वापस कानपुर लौट रही बुलेरो कार एक बस से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हो गई और कुछ घायल हुए हैं। यह हादसा सोमवार तड़के हरदोई के मल्लावां में गौरीनगर चौराहे पर हुआ है। जानकारी के अनुसार बाराती बघौली से कानपुर वापस जा रहे थे, जब बोलेरो और बस की टक्कर हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। मल्लावां के ग्राम खेरवा निवासी नरेशचन्द्र कानपुर के चौबेपुर में अपने रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने गए थे। वहां से वापस आते समय मल्लावां क्षेत्र में गौरी चौराहे के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस बेलोरो से टकरा गई।

सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा (37) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम सेउदही थाना माधौगंज जिला हरदोई, शुभम (28) पुत्र जसवन्त निवासी मोहल्ला गौरीनगर कुरसथ थाना माधौगंज, रामलली (52) पत्नी अनिल निवासी ग्राम खेरवा थाना मल्लावां की मौके पर मौत हो गई। एएसपी नृपेन्द्र ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। बस कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इससे पहले हरदोई में 6 नवंबर को भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए जान गंवाने वालों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments