HomeHaryana Newsदर्दनाक हादसा: स्विमिंग पूल में डूबा 5 साल का मासूम

दर्दनाक हादसा: स्विमिंग पूल में डूबा 5 साल का मासूम

गुरुग्राम। गुरुग्राम के बीपीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में स्वीमिंग पूल में डूबने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई है। हादसे के वक्त सोसायटी के लाइफ गार्ड मौके पर नहीं थे, वहीं बच्चे की दादी भी उसके लिए खाने पीने का सामान लेने के लिए अपने फ्लैट में गईं थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुग्राम की एक सोसायटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस सोसायटी के स्वीमिंग पूल में एक पांच साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। यह बच्चा पहले तो करीब 3 मिनट पानी के अंदर रहा, जिससे उसकी सांस फूल गई और फेफड़े में पानी भरने से उसकी मौत हो गई।

इसके बाद भी करीब 10 मिनट तक पानी की सतह पर उसका शव तैरता रहा। बावजूद इसके कोई लाइफगार्ड नहीं पहुंचा। इतने में अन्य बच्चों को शक हुआ और उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी परिजनों ने जाकर देखा गया तो बच्चा अचेत था। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल दहलाने वाली यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 37डी स्थित बीपीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में बुधवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक मृत बच्चे की पहचान सोसाइटी के जे टावर में रहने वाले बिन्नी सिंगला के 5 साल का बेटे मिवांश सिंगला के रूप में हुई है। सनसिटी स्कूल में पढ़ता था।

बुधवार शाम को वह अपनी दादी रमा सिंगला के साथ स्विमिंग पूल में नहाने आया था। यहां बच्चों के लिए बने पूल में वह नहा रहा था। इसी दौरान उसकी दादी उसके लिए कुछ खाने पीने का सामान लेने अपने फ्लैट में आ गई। इधर, मिवांश नहाते-नहाते 4 फीट गहराई वाले हिस्से में आ गया और डूबने लगा। चूंकि वहां आसपास कोई और नहीं था, ऐसे में थोड़ी ही देर में उसके फेफड़ों में पानी भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। थोड़ी दूरी पर नहा रहे अन्य बच्चों का अचानक ध्यान मिवांश की ओर गया तो देखा कि वह पानी की सतह पर उल्टा पड़ा है और हिल नहीं रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments