HomeNational Newsमजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,तीन की मौत

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,तीन की मौत

बड़वानी। बड़वानी जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसा ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में करीब साढ़े 10 बजे हुआ। थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि मजदूर कपास चुनने जा रहे थे।

इसी दौरान कपाडिय़ा खेड़ी रोड के मोड़ पर अचानक जानवर आ गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में जा गिरी। अमित पिता ओम पाटीदार निवासी ग्राम कुआं, अनिल पिता खेल सिंह निवासी ग्राम गोलबावड़ी और साजन पिता इंदास ग्राम पुष्पखेड़ा निवाली की मौके पर मौत हो गई। रणजीत पिता इंदास पुष्पखेड़ा निवाली, खेल सिंह पिता नान सिंह गोलबावड़ी, कविता पति राजेश ग्राम गोलबावड़ी, बाईली पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी और ममता पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी घायल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments