नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे पीएम दो रैलियों करेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को होगी। पीएम मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की दिल्ली इकाई ने इसके लिए मंडल अध्यक्षों से कम से कम दो बस भरकर लोगों को लाने को कहा है।
बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी तैयारी से मैदान में उतर रही है इसके लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति भी बनाई है। दिल्ली में आप सरकार को हराने के लिए पार्टी अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारेगी जिसका आगाज 29 दिसंबर यानी रविवार को पीएम मोदी के चुनावी अभियान से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण सात दिन का राष्ट्रीय के कारण कई सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।